सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने फ़िल्म साजन चले ससुराल से अपने अभिनय की शुरुआत की थी और देखते ही देखते भोजपुरी फ़िल्म जगत में वे छा गए और उनके अपोज़िट थी अभिनय की पाठशाला कही जाने वाली अभिनेत्री स्मृति सिन्हा । भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपना सिक्का ज़माने के अलावा स्मृति ने कई टी वी शो और लाइव शो में भी अपना जलवा बिखेरा लेकिन निजी कारणो से उन्होंने सिल्वर स्क्रीन को अलविदा कह दिया था और उनकी आख़िरी फ़िल्म थी साजन चले ससुराल २ जिसमें खेसारी लाल यादव ही उनके साथ थे ।दो साल तक परदे से दूर रहने के बाद एक बार फिर स्मृति सिन्हा भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपनी धमाकेदार वापसी कर रही हैं , वो भी एक नहीं तीन तीन फ़िल्मों के साथ । बताया जाता है की स्मृति की वापसी की पहली फ़िल्म याशी फ़िल्म्ज़ की परवरिश है । इसके अलावा दो अन्य फ़िल्मे भी उन्होंने साइन की है । स्मृति ने बताया की इन फ़िल्मों के अलावा कुछ और प्रोजेक्ट हैं साथ ही एक टीवी शो भी जिसका संचालन वो करेंगी । आपको बता दें की सोशल मीडिया पर स्मृति की वापसी की ख़बर से उनके फैंस में काफ़ी उत्साह है और वे कमेंट के माध्यम से उन्हें बधाई दे रहे हैं ।