सीमांचल फैशन वीक सीजन 2 का ग्रांड फिनाले 22 दिसंबर को अररिया में
पटना 22 नवंबर इवेंट के क्षेत्र में अग्रणी नक्काशी इंडिया द्वारा आयोजित सीमांचल फैशन वीक सीजन 2 का ग्रांड फिनाले 22 दिसंबर को अररिया में होगा।
नक्काशी इंडिया द्वारा आयोजित सीमांचल फैशन वीक सीजन 2 का ऑडिशन नेपाल के विराटनगर , सिलीगुड़ी ,फारविसगंज और अररिया में किया गया था। सीमांचल फैशन वीक सीजन 2 का फिनाले 22 दिसंबर को अररिया के विजय वंदना मैरेज हॉल में किया जायेगा।
नक्काशी इंडिया के एमडी अमित सिंह ने बताया कि फिनाले में बतौर जज एमटीवी स्पिटविला फेम मिया लाकरा ,अभिनेत्री शिखा स्वरूप ,मॉडल टिंवकल सिंह ,और निशा कुमारी को आमंत्रित किया गया है। तबरेज आलम और नेहा सिंह गुमिंग कर रही हैं। नेहा ब्यूटी पार्लर मेकअप पार्टनर और सिटी हास्पिटल वेन्यू पार्टनर है।शो के विजेताओं को टीवी सीरियल और म्यूजिक अलबम में काम करने का अवसर मिलेगा और साथ ही उनका ब्रांड शूट भी किया जायेगा। वाइल्ड कार्ड इंटी शुरू हो गयी है और इच्छुक प्रतिभागी शो से जुड़ सकते हैं।