शुरू हुई प्रदीप पांडेय चिन्टू की”दोस्ताना ”
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने फ़िल्म मेकर प्रदीप सिंह की होम प्रोडक्शन वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही नई भोजपुरी फिल्म”दोस्ताना”की शूटिंग मूहुर्त के साथ भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना आज से मुम्बई में शुरू कर दी गई है।पराग पाटिल द्वारा निर्देशित की जा रही फिल्म के लेखक राकेश त्रिपाठी,संगीत ओम झा, डीओपी साहिल जे अंसारी,नृत्य निर्देशक संजय कोर्बे है। जबकि फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम हैं।बताते चले कि निर्माता प्रदीप सिंह हमेशा लीक से हटकर नये कॉनसेप्ट और नई स्टोरी को लेकर फिल्म बनाने में पारंगत है,उनकी हर फिल्मे दर्शको को कही न कही संदेश देने में काम करती है।इसकी के कारण उनकी हर फिल्मो को दर्शक अपने सर पर बैठाये रखते है पिछले महीने उनकी फिल्म “विवाह” रिलीज हुई थी ,जो बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड स्थापित की थी,यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमिलीयर फ़िल्म रही,अब बन रही नई फिल्म “दोस्ती”जो किसी न किसी रूप से पारिवारिक होने का संकेत देती है।इस फ़िल्म की कहानी आई तमाम फिल्मो से भिन्न होगी।वही फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल फ़िल्म को लेकर चैलेंज कर रहे है कि फ़िल्म में एक से बढ़कर एक दृश्य और गाने फिल्माया जा रहा है जो हद तक नयापन है है।वही प्रदीप पाण्डेय चिन्टू फ़िल्म को लेकर बेहद ही उत्साहित नज़र आ रहे है।बरहाल बन रही फ़िल्म के मुख्य कलाकार है युवा सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू,काजल राघवानी,रक्षा गुप्ता,अनिल चौरसिया,माया यादव,संजय महानंद,मनोज टाईगर ,अवधेश मिश्रा व अन्य है।