शहीद दिवस पर जनशक्ति फाउंडेशन का मुंबईकर गौरव सम्मान
दोपहर का सामना और आजाद हॉकर्स यूनियन भी कार्यक्रम में शामिल
देश भर में पिछले कई सालो से शिक्षा,स्वास्थ एवं संस्कार को समर्पित संस्था जनशक्ति फाउंडेशन द्वारा आयोजित मुंबईकर गौरव सम्मान”आगामी २३ मार्च को शहीद दिवस पर अँधेरी पूर्व के कामगार कल्याण भवन में आयोजित किया गया है , शहीदे आजम राजगुरु और शहीदे आजम सुखदेव की शहादत के सम्मान में सीमा पर शहीद होने वाले शूर वीरो का सम्मान करते हुए उनके परिजनों को सम्मानित करती है| जनशक्ति फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष जयशंकर सिंह की आगामी २३ मार्च,दिन शनिवार शाम ४ बजे से मुंबई के उपनगर अँधेरी स्थित कामगार कल्याण भवन हॉल में आयोजित कार्यक्रम ”नमन सरहद के सिपाहियों को ” में इस बार सीमा पर वीरता से अपनी बहादुरी का परिचय देने वाले कई सिपाहियों को मेजर कौस्तुभ राणे शौर्य सम्मान से सम्मानित किया जाएगा | साथ ही मुंबईकर गौरव सम्मान के लिए इस साल १० सालो से बम विस्फोट में घायल अपने पति की सेवा कर आज तक उनका हौसला अफजाई कर साथ देने वाली वीर पत्नी का सम्मान बेबी श्याम सुन्दर चौधरी को,कला के माध्यम से देश द्रोहियो चुनौती देने वाले फिल्म अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत और महाराष्ट्र की प्रतियोगिता में MR. हैंडसम का खिताब पाने वाले सूरज सिंह को कला रत्न का ,कम उम्र के फिल्म के चर्चित लेखक वीरू ठाकुर और वीर रस चर्चित कवी कमलेश पांडे तरुण को सारस्वत सम्मान ,महाराष्ट्र के चर्चित आर टी आई एक़्टिविस्ट एवं पत्रकार जिन्होंने सरकार के कई गोलमाल को उजागिर किया अनिल गलगली और अभिनेत्री व समाजसेवी पांखी हेगड़े को, तथा नेत्रहीन संगीत शिक्षक मजहर शेख को विशेष सम्मान दिया जाएगा | नमन सरहद के शहीदों को कार्यकर्म में पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानो को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी | इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवकता प्रेम शुक्ल,दोपहर का सामना के निवासी संपादक अनिल तिवारी ,मजदूर नेता दयाशंकर सिंह ,फ़िल्म सिटी उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्रा ,शिवसेना विधायक रमेश लटके,प्रभाग समिति अध्यक्ष सुनील यादव ,समाजसेवी राजीव दुबे,डॉ.बी आर कुमार अग्रवाल भोजपुरी फ़िल्म पीआरओ सोनू निगम ,सहित कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे | कार्यक्रम में होने वाले देशभक्ति गानो की समा जलायेगे कुमार निषाद जबकि सरल गीता के रचियता पत्रकार अजय भट्टाचार्य के संचालन में आदरणीय कवि,श्री कल्पेश यादव, श्री अभय मिश्रा,श्री अमिताभ श्रीवास्तव ,मिस नीतू पांडे(क्रांति) अपने काब्य संग्रह से दुश्मन देश की लोहा मनवायेंगे।इस मौके पर स्वर्गीय रामनरेश सिंह और स्वर्गीय राजपति देवी के स्मृति में वरिष्ट नागरिकों को वस्त्र वितरण किया जाएगा ।