सावेरी वर्मा का नया गाना मनमानियां रिलीज
मुबई, 24 मई बॉलीवुड गीतकार सावेरी वर्मा का नया गाना मनमानिया आज रिलीज हो गया है।
महिला गीतकारों में तेज़ी से उभरता नाम सावेरी वर्मा का है जिनका गाना छाप तिलक इसी हफ़्ते रिलीज़ हुआ और रिलीज़ होते ही वायरल हो गया था। अमीर खुसरो की कालजयी रचना छाप तिलक को इस गाने के जरिये रीक्रीएट किया गया है। पिछले 1-2 वर्षो में इंडिपेंडेंट म्यूज़िक के हर दूसरे गाने में सावेरी वर्मा के लिरिक्स ही दिखायी दिए हैं। इसी शृंखला में सावेरी वर्मा का नया गाना ‘मनमानिया’ आज रिलीज हो गया है। ‘मनमानियाँ’ का संगीत
कंगना रनौत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म (तनु वेडस मनु) के संगीतकार कृष्णा सोलो ने तैयार किया है जबकि ‘बोल ना माही बोल ना ‘ फ़ेम असीस कौर ने इस गाने को अपनी आवाज में पार्श्वगायन किया है।
सावेरी वर्मा ने मनमानियां गाने की चर्चा करते हुये कहा कि ये गाना वोक्सोरा म्यूज़िक लेबल के यूटूब चैनल पे रिलीज़ हुआ है। ये एक लव सॉंग है जिसमें एक प्रेमी युगल के बीच की नोक झोंक के भाव और बातें मैंने लिखी हैं। मनमानियाँ सारे म्यूज़िक स्ट्रीमिंग पलटफ़ोरमस पे प्ले लिस्ट पे आ चुका है जहां लोग इसका आनंद उठा सकते हैं। लोगों ने मेरे हर गाने को अपना आर्शीवाद और प्यार दिया है और उम्मीद है कि मनमानियां गाना भी लोगों को बेहद पसंद आयेगा। उन्होंने बताया कि उन्की आने वाली फिल्म शार्ट फिल्म ‘दोबारा अलविदा’ है जिसमें उन्होंने टाइटल
गीत लिखा है।