“ससुरा बड़ा सताबेला” की शूटिंग शुरू, चिंटू ने कहा आने वाली साल की होगी सबसे बड़ी ब्लाकबास्टर फ़िल्म।
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू की ब्यस्ता इन दिनों काफी बढ़ गई।बैक टू बैक के फिल्मो की लगातार शूटिंग कर रहे है।बीते सोमबार से इनकी नई अपकमिंग फिल्म”ससुरा बड़ा सताबेला”की शूटिंग उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुरू हो गई है।साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही फिल्म के निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पांडेय है वही फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रदीप पांडेय चिंटू ,काजल राघवानी, प्रकाश जैस,सोनिया निश्रा,संजय पांडेय व अन्य है ।फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक राजकुमार आर पांडेय ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से पारिवारिक कहानियों से ओत प्रतोत होगी।क्योंकि हमने हमेशा से फैमलियर फिल्मे बनाया जिसे दर्शक द्वारा काफी पसंद की जाती है चाहे वह”देवरा बड़ा सताबेला वाला,हो ,पियवा बड़ा सताबेला ,हो या अन्य दर्जनों फिल्मे हो ये सभी फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड स्थापित कर चुकी है।अब बारी है “ससुरा बड़ा सताबेला”की तो उम्मीद की उन सभी फिल्मो की तरह इस फ़िल्म को भी दर्शक काफी पसंद करेंगे।वही अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू कहते है हमने इस सीरीज की जितने भी फिल्मे की है वो सभी फिल्मे हिट रही है बन रही फिल्म ससुरा बड़ा सताबेला इसकी सब्जेक्ट काफी स्ट्रांग है जिसे दर्शको को काफी पसंद आयेगा।आने वाली वर्ष की सबसे ब्लाकबास्टर फ़िल्म साबित होगी।