कल से ईद के मौके पर मुम्बई और गुजरात के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही “ससुरा बड़ा सताबेला”
भोजपुरी सिनेमा के सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की निर्देशन में साई दिप फिल्म्स के बैनर तले बनी भोजपुरी के अबतक की सबसे महान पारिवारिक व बड़े कैनवास की फ़िल्म” ससुरा बड़ा सताबेला” ईद मुबारक के मौके पर कल से मुम्बई और गुजरात के सभी सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज हो रही है।इसकी जानकारी
इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय ने खुद ही दी हैं उन्होंने कहा ‘ कि यह फ़िल्म फैमिलियर बिगेस्ट ड्रामा वाली फिल्म है।जिसकी मेकिंग उच्च लेवल से की गई है।जिसे भोजपुरी फ़िल्म देखने वाले दर्शक बेहद पसंद करेंगे।ईद का त्योहार भोजपुरी सिनेमा के लिए हमेशा से ही लक्की रहा है इस दौरान जितने भी फिल्मे रिलीज हुई है वो बॉक्स ऑफिस पर सफलतम रही है’।
“ससुरा बड़ा सताबेला” की कहानी की एक झलक ट्रेलर में दिख चुके है जो पूरी तरह से सम्पूर्ण साफ सुथरी पारिवारिक फ़िल्म के साथ साथ सुमधुर गीत संगीत का संगम है ।
बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिका में नज़र आयेंगे चॉकलेटी स्टार प्रदीप पांडेय चिन्टू,काजल राघवानी, अंजना सिंह,आकांक्षा दुबे,गोपाल राय,मनोज टाईगर, प्रकाश जैस, ऋतु पाण्डेय,सोनिया मिश्रा,संजय पाण्डेय व अन्य । उल्लेखनीय यह की निर्माता निर्देशक राजकुमार आर पाण्डेय की निर्देशन में जितनी भी फिल्मे बनी है वो बॉक्स पर सफल रही है ,उनकी फिल्मो को खासकर महिला वर्ग की दर्शक बेहद पसंद करती है ,उनको भोजपुरी सिनेमा के सुभाष घई भी कहा जाता है। इस सीरीज की जितने भी फिल्मे बनी है वो सफल रही उम्मीद जताई जा रही यह फ़िल्म भी सफल होगी। इस फ़िल्म के लेखक संतोष मिश्रा ,गीत संगीत राजकुमार आर पाण्डेय,डीओपी फिरोज खान,संकलन पंकज साव,नृत्य पप्पू खन्ना,एक्शन प्रदीप खड़का,कला निजर शेख़ व पीआरओ सोनू निगम है। मुम्बई और गुजरात के सफलता के बाद इस फ़िल्म को बिहार ,यूपी,नेपाल ,पंजाब के सिनेमा घरों में 6 मई को रिलीज किया जायेगा।जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है।