सरस सलिल सिने आवार्ड में सोनू निगम को मिला बेस्ट फ़िल्म पीआरओ का अवार्ड
सीतामढ़ी।हिंदी जगत के सबसे पढ़ी जाने वाली पत्रिका सरस सलिल द्वारा आयोजित “भोजपुरी फ़िल्म सिने आवार्ड 2021 ” में भोजपुरी फिल्मों के शानदार प्रचार प्रसार के लिए सीतामढ़ी बसबरिया निवासी सोनू निगम को रविवार की शाम उन्होंने भोजपुरी सिनेमा की भड़ी हस्तियों के बीच बेस्ट फ़िल्म पीआरओ का आवार्ड के साथ ही साथ सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है।इस आवार्ड समारोह का आयोजन भगवान श्री राम की नगरी आयोध्या में किया गया था ।सोनू निगम को सम्मान देते हुए आयोजक ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात की कम उर्म का लड़का फ़िल्म इंडस्ट्रीज को बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दे रहा है और कड़ी मेहनत भी कर रहा है,इसके लिए उन्हें हार्दीक बधाई।वही इस आवार्ड पाकर सोनू निगम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा मैं इस अवार्ड समारोह के आयोजक दिल्ली प्रेस और ब्रेस्पति पांडेय जी को दिल धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस मंच पर इतना बड़ा सम्मान दिया।उनको तेह दिल से आभार प्रकट करता हूँ।