संगीत टीचर के भूमिका में पवन सिंह
भोजपुरी फिल्मों के एंग्रीमैन सुपर स्टार पवन सिंह यू तो अपने कारनामो को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते है चाहे वह अपनी गायकी के माध्यम से हो या अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लेकर हो।अब वो एक बार फिर से चर्चाओं में बन गए।पिछले दिनों उनकी नई फिल्म मेरा भारत महान का भव्य मुहूर्त कर फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू कर दिया गया है।फ़िल्म की शूटिंग के दौरान सीन के एक फोटोग्राफ सोशल मीडिया में वायरल हो गया है ,जिसमे पवन सिंह हार्मोनियम बजाते हुए दिख रहे है उनके साथ अन्य साथी भी अलग अलग के इंस्ट्रूमेंट्स के साथ दिख रहे है।जब इसकी पड़ताल की गई तब निर्देशक देवेन्द्र तिवारी ने कहा कि यह मेरी आने वाली फिल्म”मेरा भारत महान”की है जिसमे पावर स्टार पवन सिंह डबल रोल का किरदार में नज़र आयेंगे ,पहली किरदार में तो वो संगीत टीचर के भूमिका निभा रहे है दूसरी किरदार में देश के गद्दारो को सफाया करने के लिए एंग्रीमैन की भुमिका निभा रहे है ,कुल मिला कर पवन सिंह पहली बार इस फ़िल्म में डबल शेड्स में दिखाई देंगे।सत्यजीत राय और बिपुल राय की फ़िल्म को लेकर पवन सिंह कहते है कि मैं अपने दर्शको का शुक्रगुजार हूं ,जो मेरी हर फिल्मो की तरह तरह के किरदारों को खूब सराहते है मुझे उम्मीद है मेरा इस किरदार को भी दर्शक खूब पसंद करेंगे।बरहाल फ़िल्म में मेगास्टार रविकिशन भी अहम भूमिका में नज़र आयेंगे।हालांकि पवन सिंह की कई फिल्में इस वर्ष भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है।