संघर्ष 2 ने सिनेमाघरों में मचाई धूम, दर्शकों में दिखा गज़ब का उत्साह
खेसारी लाल यादव, रत्नाकर कुमार, पराग पाटिल की “संघर्ष 2” को हॉउसफुल के साथ मिली बंपर ओपनिंग
भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार की भोजपुरी फिल्म “संघर्ष 2” का ग्रैंड रिलीज हो चुकी है। फिल्म पूरे भारत मे एक साथ रिलीज की गई है। जहां दर्शकों ने फिल्म के शोज को हाउस फुल कर दिया है। संघर्ष 2 की दीवानगी दर्शकों के सर चढ़कर बोल रही है। निर्माता रत्नाकर कुमार की संघर्ष 2 महाराष्ट्र, यूपी, बिहार, झारखंड सहित पूरे देश में गजब की चाल रही है। आज ही रिलीज हुई फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला रहा है। वही सिनेमाहॉल के बाहर महिला दर्शक भी एक बार फिर से नजर आई है। मुंबई में शो खत्म होने के बाद दर्शकों ने फिल्म को सुपरहिट बताया है और कहा कि इस फिल्म को पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है।खेसारी के फैंस ने सिनेमाहॉल के अंदर और बाहर खेसारी लाल जिंदाबाद के नारे लगाए। वही कई फैंस ने फिल्म को देश भक्ति से परिपूर्ण बताया है। दर्शकों को फिल्म में खेसारी के साथ साथ माही श्रीवास्तव, मेघाश्री, कीर्ति यादव, सबा खान, वरण्या मल्होत्रा, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अनूप अरोड़ा, विनोद मिश्रा, सामर्थ चतुर्वेदी, जे नीलम, सहित सभी कलाकारों के काम की सराहना की है।
फिल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉन्स से खेसारी लाल यादव ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ये फिल्म बहुत ही दिल से बनाई गई। जिसे जनता जनार्दन ने सर आंखों पर उठा लिया है इसके लिए सभी दर्शकों का कोटि कोटि धन्यवाद।
वहीं, रत्नाकर कुमार ने कहा कि संघर्ष 2 देखने के लिए सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ बता रही हैकि फिल्म का कैसी बानी है। लोगों को फिल्म का कब से इंतजार था ये बात आज साबित हो गई। सिनेमाघरों के बाहर सुबह से ही दर्शक भीड़ लगा कर खड़े हुए थे। जैसी ही खिड़की खुली जनता टिकट लेने के लिए बेताब नजर आई। क्योंकि “संघर्ष 2” एक अच्छी कहानी वाली फिल्म है, जो समाज को दर्शाती है. इस फिल्म को सबों को देखना चाहिए अभी तक जिन लोगों ने फिल्म देखी है , उन्हें ये पसंद आई है। हम लोग कमर्शियल फिल्म जरुर बनाते हैं, लेकिन उन फिल्मों में क्लास होता है। मेरे बैनर से बनी किसी भी फिल्म को देख लीजिये, उसमें गलत चीजें नहीं दिखने वाली है।
आपको बता दें कि “संघर्ष 2” एक्शन पैक्ड सिनेमा है जिसकी प्रस्तुति जितेंद्र गुलाटी और वर्ल्ड वाइड चैनल कर रही है. फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार है जिनकी पहचान क्वालिटी बेस्ट फिल्म करने की रही ह