समस्तीपुर के खुला इनरव्हील क्लब मिथिला
दिनांक 11/12/2019 (बुधवार) को समस्तीपुर में इनर व्हील क्लब ऑफ पटना की प्रेसिडेंट संध्या सरकार और रोटरी क्लब ऑफ समस्तीपुर के पेसिडेंट डॉ. आर. आर .झा के सहयोग से नया इनर व्हील क्लब मिथला समस्तीपुर खोला गया जिसका 1st स्थापना दिवस समारोह हुआ । समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 325 की मंडला अध्यछ सरिता प्रसाद एवं क्लब की सदस्यों द्वारा दीप प्रव्जलित करके हुआ ! 2019 – 2020 की नव निर्वाचित अध्यछ नीरु कुमारी अपनी सहयोगियो सचिव सपना पांडेय , आई.एस.ओ. कनु प्रिया एवं 13 मेंबर के साथ पदभार ग्रहण की ! इस सत्र में नई सदस्यों को डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद ने इनर व्हील पिन लगा कर इस क्लब कि सदस्या ग्रहण कराई और सदस्यों को शपथ दिलवाई !इस कार्यक्रम इनर व्हील क्लब ऑफ पटना की ओर से प्रेसिडेंट संध्या सरकार, संगीता वर्मा एवं सोनी सिन्हा की उपास्थिति रही !