
समीर खान पर फिल्माया गया गाना पांच लाख व्यूज क्रॉस
पटना/भोजपुरी फ़िल्म के स्टाइलिश स्टार व बेहतरीन सिंगर समीर खान जी का सुपरहिट सांग बलम कोका कोला मंगवाद सांग ऑडियो मोशन वीडियो हिट होने के बाद अब इस गाने को बहुत वाइरल किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पे पांच लाख से ज्यादा व्यूज मिले है। यह सांग एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। एंटरटेन म्यूजिक भोजपुरी प्रस्तुत इस गाने के वीडियो में समीर खान व सिनेतारिका निधि झा (लूलिया) नजर आरही है। समीर जी व निधि जी ने कमाल का परफॉमेंस किया है। समीर जी की फर्स्ट सांग है और इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद की जारही है। इस गाने को अभी तक 5 लाख व्यूज मीले है। इस गाने को दर्शको ने बहुत प्यार से सुन रहे है व देख रहे है और साथ ही साथ शेयर कर रहे है। और गीत संगीत का भरपूर आनंद ले रहे है। भोजपुरी का अबतक का सुपरहिट वीडियो सांग “बलम कोका कोला मंगवाद” पहली गाने को एक नए अंदाज में समीर व प्रियंका सिंह ने गाकर दर्शको का दिल जीत लिया है संगीत प्रेमियों को यह गाना अपने ओर आआकर्षित कर रहा है। यह गाना फ़िल्म “वचन” का है जिसके निर्माता दीपक शाह (बाबू जी) है फ़िल्म तन्विमल्टिमेडिया के बैनर तले बनी है फ़िल्म के इस गाने के गीतकार है भरत चौहान इस सु मधुर गीत को संगीत से अपने अंदाज में सजाया है दिलीप कुमार समीर इस गाने को विशेष आभार है दीपक शाह (बाबू जी) फिरदौस खानुम, रितिक कौशिक ,माता पिता एवम समस्त भोजपुरी समाज को देते है। आप सभी से अनुरोध है कि आप सब जैसे इस गाने को प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं वैसे ही इनके आने वाली फिल्म व गाने को भी प्यार आशीर्वाद देते रहे।यह जानकारी समीर खान के पीआरओ रितिक कौशिक ने दिया है।