सलमान खान की फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। दबंग खान 2024 में फिल्मी पर्दे पर नहीं आएंगे इस बात से फैंस थोड़ा निराशा थे। हालांकि, इस बीच ही अब सलमान खान (Salman Khan) ने एआर मुरुगदोस संग अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म की घोषणा कर दी है।इसके अलावा पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल-370’ के बाद अब हाल ही दिल्ली की यूनिवर्सिटी JNU पर फिल्म बनने जा रही है। एक पोस्टर के साथ मेकर्स ने हाल ही में JNU की घोषणा की है। मनोरंजन की दुनिया में शाम में और क्या कुछ खास रहा है, करण जौहर की द बुल के अलावा एक लंबे समय से ये खबर सामने आ रही थी कि सलमान खान जल्द ही तमिल डायरेक्टर ए आर मुरुगदोस की फिल्म में काम करेंगे। अब ये कन्फर्म हो चुका है कि सलमान खान एक बार फिर से ईद पर अपने फैंस के बीच लौट रहे हैंउर्वशी इंडस्ट्री की फेमस अदाकाराओं में से एक मानी जाती हैं। अपनी ब्यूटी के साथ-साथ कमाल की एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं। इस बीच उनकी अगली फिल्म की घोषणा हो गई है, जिसका नाम जेएनयू यानी जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी है। इस मूवी के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ रिलीज डेट का भी ऐलान किया गया है। JNU में उर्वशी के साथ रवि किशन जैसे कई कलाकार नजर आने वाले हैं।