
निरहुआ और अंजना सिंह अभिनीत भोजपुरी फिल्म “सइयां जी दगाबाज़ ” आज पूरे बिहार और झारखण्ड में रिलीज हो रही है. राजनीतक कारणों से निरहुआ आज-कल खूब चर्चा में है वही पे अंजना सिंह की एक और दूसरी फ़िल्मी “महिमा छठ मइया की” भी आज रिलीज हो रही है.
फिल्म “सइयां जी दगाबाज़” में सीनियर एक्ट्रेस रश्मि शर्मा एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाली है. फिल्म में उनका कैसा रोल है इसके बारें में तो उन्होंने तो कुछ नहीं बताया लेकिंन उन्होंने इतना बताया की “सइयां जी दगाबाज़” अच्छी फिल्म बनी है और मै अपने रोल से खुश हूँ. रश्मि शर्मा के अनुसार ये फिल्म लोगो को पसंद आएगी ।
एक अच्छी इंसान और पेशे से शिक्षक रह चुकी रश्मि शर्मा इन दिनों फिल्मो के लिए पूरा समय दे रही है. आने वाले दिनों में बैक टू बैक उनके कई फिल्मे राज तिलक, सेनुरवा के लाज और राजा राजकुमार रिलीज होने वाली है. रश्मि शर्मा को अभिनय का लम्बा अनुभव रहा है जो लखनऊ और गोरखपुर दूरदर्शन से भी जुडी हुई थी और उनके कई सीरियल भी टीवी पर आ चुके है. रश्मि शर्मा दो दर्जन से ज्यादा भोजपुरी और हिन्दी फिल्मो में अभिनय कर चुकी है. उनके कुछ बेहतरीन भोजपुरी फिल्मो की बात करे तो राजा भोजपुरिया, ननिहाल , अखिया लड़ गईल , हो गईल बा प्यार ओढनिया वाली से, गंगा मिले सागर से सहित कई और बेहतरीन फिल्मो में उन्होंने जबरदस्त अभिनय किया है.