
सईया अरब गइले ना का फर्स्ट लुक जारी
भोजपुरी फिल्मो के जानीमानी फ़िल्म कंपनी यशी फिल्म्स एंड ईजी माई ट्रिप के बैनर तले बनी अबतक की सबसे बेहरतीन कहानी से सजी भोजपुरी फ़िल्म”सईया अरब गईले न”का फर्स्ट लुक आज सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर जारी कर दिया गया है।फ़िल्म फर्स्ट लूके अभिनेता खेसारी लाल यादव और अभिनेत्री काजल राघवानी का रोमांटिक अंदाज़ देखने को मिल रहा है।यह पोस्टर देख इस बात का सकेत मिल रहा है कि फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक होगी।इस फ़िल्म की शूटिंग विदेशों में भी की गई है ,फ़िल्म के कुछ गाने का फिल्माकंन मुम्बई और गुजरात मे की गई है ।फ़िल्म के निर्माता अभय सिन्हा,प्रशांत जमुवाला ,अपर्णा साह और निर्देशक प्रेमांशु सिंह है