साहिल सन्नी लांच कर रहे 11 नये सिंगरों को फ़िल्म” एलेवन इडियट्स “में
भोजपुरी फ़िल्म जगत में कई सालो से भोजपुरी टाईटल छोड़ अब ज्यादा हिंदी टाईटलो पर फ़िल्म बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है ,इसी दरमियां अब भोजपुरी पर्दे पर बड़े तरीके से निर्देशक साहिल सन्नी और निर्माता सतेंद्र तिवारी ने भोजपुरी के नये एगारह गायको को लांच कर रहे है।लांच हो रहे इन गायको में सबसे ज्यादा बिहार और कुछ उत्तर प्रदेश के मशूहर गायक में रहे एक होंगे जो पहली भोजपुरी पर्दे पर बड़े पैमाने पर पर्दापण करने जा रहा रहे है।निर्देशक साहिल सन्नी ने लांच करने की नये योजना को लेकर बताया कि भोजपुरी दर्शक एक ही कलाकार को देखकर ऊब गए है वही चेहरा वही कहानी।मेरा मकसद है कि आये दिने भोजपुरी में नये गायको का होड़ लगी हुई ,सभी को सींगिंग के साथ अभिनय के क्षेत्र में जाने का मन है लेकिन अच्छे प्लेटफार्म नही मिलने के कारण उनका सपना अधूरा दिखता है।इसीलिए हमने भोजपुरी उन तमाम नये गायको को लांच करने का फैसला लिया है जो सपने देख पूरा मैं करूँगा।निर्माता सतेंद्र तिवारी फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि हमारी इस फ़िल्म में भोजपुरी के ग्यारह फ्रेश चेहरे के साथ नये विषय विस्तु पर केंद्रित फिल्मे देखने को मिलेगी। कहानी तमाम सिंगरों के जीवन संघर्ष के इर्दगिर्द घूमते दिखेंगी।सबसे दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म में भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी इन सभी सिंगरों के साथ इश्क़ फरमाते दिखेगी।बताते चले कि लांच हो रहे नये सिंगरों का सूची अभी जारी नही किया गया है यह दर्शको के लिए सरप्राइज होगा।फ़िल्म के शूटिंग की तैयारीया भी लगभग लगभग पूरी कर ली गई है। पन्द्रह नवम्बर से बनारस के रमणीय जगहों पर की जायेगी।इस फ़िल्म के प्रचारक सोनू निगम ने बताया कि फ़िल्म रंगों का त्योहार होली पर रिलीज की जायेगी।