साहिल सन्नी फ़िल्म प्रोडक्शन और आर्या म्यूजिक की सात फिल्मो की शानदार लांचिंग
भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने निर्देशक साहिल सन्नी और भोजपुरी की मशहूर म्यूजिक कम्पनी आर्या म्यूजिक एक बार फिर से फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया है।बन रही इन सभी फिल्मो की पहली फ़िल्म निगाहे नागिन की पार्ट 2,सोनपुर थियेटर,जंगली ड्रामा,रहे सलामत मोरा सजना,एलेवन एडिट्स पार्ट2,हो जन्म दुबारा तो भारत वतन मिले, का पिछले दिनों मुम्बई में शानदार लांचिंग किया गया।बन रही पहली फ़िल्म निग़ाहें नागिन पार्ट 2 के निर्माता साहिल सन्नी है जबकि निर्देशन कर रहे है विकाश एस झा,फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी और आदित्या ओझा दिखेंगे,दूसरी फिल्म सोनपुर थियेटर है इस फ़िल्म के निर्देशक साहिल सन्नी है ,तीसरी फिल्म रहे सलामत मोरा सजना इस फ़िल्म निर्माता लेखक व निर्देशक साहिल सन्नी है,चौथी फ़िल्म जंगली ड्रामा है इस फ़िल्म को निर्देशन कर रहे है विकाश एस झा,पाचवी फ़िल्म हो जन्म दुबारा तो भारत वतन मिले इस फ़िल्म के निर्माता व निर्देशक साहिल सन्नी है इस फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में रानी चटर्जी,प्रवेश लाल यादव और आदित्य ओझा है।छठी फ़िल्म घनचक्कर है इस फ़िल्म के निर्माता साहिल सन्नी है जबकि निर्देशक राज राजावत है।सातवी फ़िल्म विध्वंस है।इन सभी फिल्मो के माध्यम से भोजपुरी पर्दे साहिल सन्नी एक बार फिर से अपना जलवा विखरने वाले है।इन सभी फिल्मो की शूटिंग जल्द ही शुरू की जायेगी