“सबसे बड़ा चैंपियन” के बाद इंडिया ई कॉमर्स की दो और बड़ी फिल्मो की शूटिंग राजस्थान में शुरू….
भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में कम ही समय मे अपनी एक बड़ी पहचान बनाने वाली और यशराज कही जाने वाली कंपनी “इंडिया ई कॉमर्स लिमिटेड “अनिल काबरा के दो नये प्रोजेक्ट “सड़क” और “धनिया “की शूटिंग 60 दिनों के लिए मुम्बई के सभी सितारों को राजस्थान की खूबसूरत लोकेशन पे भेज दिया गया है जहाँ दोनों फिल्मों में लीड में भोजपुरिया सुल्तान राजू सिंह “माही” है वही बतौर हेरोइन सोनालिका प्रसाद व आयूषी तिवारी भी इनके साथ दिखाई देंगी।
और कलाकार के रूप में बृजेश त्रिपाठी ,रमेश गोयल, राजकपूर शाही, सोनू पांडेय,सुधाकर मिश्रा,गोपाल राय,चन्द्रप्रकाश तिवारी,जे पी सिंह ,पुष्पा शुक्ला ,सज़्ज़ाद खान, अमित राजभर,चंद्रकांत यादव,श्रुति शर्मा जयतिलक जी, उल्हाश जी,सुनीता सिंह आदि दिखाई देंगे।”सड़क” झारखंड के नक्सलवाद के एक सच्ची घटना पे आधारित फिल्म है जिसके निर्माता सुनील जागेटिया व राइटर A B मोहन है और डाइरेक्टर धीरज ठाकुर है व म्यूसिक अनुज तिवारी का है वही डांस मास्टर में रिक्की गुप्ता,संजय कुर्वे, व प्रसून जी है।
वही दूसरी फिल्म “धनिया” जो की एक नारी प्रधान फ़िल्म बनाई जा रही है,औरत के आज इस समाज मे पुरुषो के बराबर सम्मान दिया जा रहा है।
इस कहानी की प्रेरड़ा बिहार के सीतामढ़ी की एक बेटी पे आधारित है जिसे सिनेमाई पर्दा पे दिखया जाएगा।