आरएसडीसी म्यूजिक एंड डांस स्कूल ने टैलेंट शो का आयोजन किया
नयी दिल्ली, आरएसडीसी म्यूजिक एंड डांस स्कूल ने शानदार टैलेंट शो का आयोजन किया, जिसमें सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में पंजाबी गायक मोंटू पंजाबी, शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स की डायरेक्टर शिल्पी बहादुर, स्मृति महाजन जो की जानी मानी मॉडल है और ग्लैमर क्वीन समाजसेविका बिंदू वाधवान ने शिरकत की।
कार्यक्रम का आयोजन आर एस डी सी के प्रबंधक ऋषि कल्प पाठक ने किया। इस आयोजन में बच्चो और बड़ो ने नृत्य और गायन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जीतने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार दिया गया। शिल्पस्मृति स्पार्कलिंग इवेंट्स द्वारा प्रतिभागियों को अपने अगले कार्यक्रम में भाग लेने का मौका देने की घोषणा की गई, और साथ ही साथ आरएसडीसी के साथ आने वाले समय में कोलाब्रेशन करने का प्रस्ताव रखा सभी अतिथियों ने मोंटू पंजाबी के गानों का खूब आनंद उठाया।