राजद के कद्दावर नेता अर्जुन राय होंगे प्रिया मल्लिक के ‘टॉक शो’ के मेहमान
बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रिया मल्लिक का फेसबुक लाइव टॉक शो ‘टॉक लाइक प्रियास्टिक्स’ को दर्शकों की खूब सराहना मिल रही है। पहले एपिसोड में बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन के बाद बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री बिहार सरकार व पूर्व सांसद सीतामढ़ी अर्जुन राय इस अनोखे शो के मेहमान होंगे। ज्ञात हो की सिंगर प्रिया मल्लिक के इस लाइव शो में अलग अलग विचारधारा और अलग अलग पार्टी से प्रतिनिधि आकर अपने विचार रखते हैं।
अपने अगले लाइव शो के बारे में प्रिया बताती हैं-
‘राजनीतिक जीवन में जीत हार लगी रहती है, लेकिन नेता वह जो जनता का दिल जीतने के लिए लगातार कोशिश करता रहे। बिहार के मुख्य विपक्षी दल के कद्दावर नेता आदरणीय श्री अर्जुन राय जी राज्य सरकार में सूचना जनसंपर्क मंत्री रह चुके हैं और केंद्र सरकार में माननीय सांसद रह चुके हैं। पिछले दो संसद चुनावों में जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद नहीं दिया। उनका कहना है की जनता का दिल जीतने के लिए लगातार काम करना जरूरी होता है चाहे आप सत्ता में हो या ना हों। आइए , मेरे फेसबुक लाइव टॉक शो ‘टॉक लाइक प्रियास्टिक्स’ में जानते हैं राजनीति का हर पहलू।
#priyamallick