रितेश ठाकुर की सोलह बड़ी फिल्मे बनकर तैयार है।”लॉक डाउन समाप्ति के बाद हो सकती है रिलीज”
आये दिन भोजपुरी फ़िल्म जगत में अपने दमदार निर्देशन और शानदार म्युजिक निर्देशन को लेकर चर्चा बटोरने वाले निर्देशक रितेश ठाकुर की सोलह बड़ी फिल्मे बनकर रिलीज को तैयार है।इन सभी फिल्मों में पंद्रह भोजपुरी और एक राजस्थानी फिल्में शामिल है।बताते चले कि इन सभी फिल्मों का नाम इस प्रकार है जिसमे अगुआ,चल जी ले,नागिनिया,दर्दिया ए बालम, सजाई न डोली,इंग्लिश पढ़ न बलमुआ आशिक दीवाना,राधे,पियवा हिंदुस्तानी,डायन, मिली त मिली न त जय सिया राम ,एक शमा दो परवाने,लेमनचूस,हुरदंग,सजना साथ निभाना, छोड़ी नम्बर 1(राजस्थानी) फिल्मे शामिल है।इन सभी फिल्मे के निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर खुद ही है,और कलाकारों की बात किया जाये तो इन सभी फिल्मों में भोजपुरी के कई बड़े बड़े नामचीन कलाकारो से अभिनीत है।दर्शाई गई ये सभी फिल्मे अलग अलग विषय वस्तुओ पर केंद्रित होंगे।गौरतलब की रितेश ठाकुर भोजपुरी फ़िल्म उधोग के एक मात्र ऐसा निर्देशक है जिनके फिल्मो के कहानी और गाने दर्शको को बेहद पसंद आती है चाहे वह “बलमा बिहार वाला , या सपेरा हो “इन फिल्मो के गाने बड़ी ही पॉपुलर हुए।बरहाल रितेश ठाकुर कहते है कि दर्शक हमारा भगवान है आज जो कुछ हूँ सिर्फ अपने दर्शकों के वजह से हूं।इसलिए मेरी कोशिशे रहती है कि दर्शको को निरास नही करूँ, वो फुल्ल मनोरंजन करें।उल्लेखनीय यह कि इन सभी फिल्मों का रिलीज की प्लानिंग हमलोगों ने लगभग लगभग पूरा ही कर लिया था ,लेकिन पूरा इंडिया लॉक डाउन होने के कारण रिलीजिंग की प्लानिंग को हमलोगों ने पोसपोंड कर दिया है,लॉक डॉउन खुलने के तुरंत बाद ही सभी फिल्मों को बारी बारी से रिलीजिंग की तैयारियां की जायेगी।फिलहाल आप घर में रहे और स्वस्थ रे।