रितेश ठाकुर की फ़िल्म”आशिक़ दीवाना”का ट्रेलर कल होगा आउट
भोजपुरी फिल्मों के जाने माने निर्माता निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर की बतौर निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म”आशिक दीवाना” का ऑफिसियल ट्रेलर कल शाम 5 बजे यशी म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जायेगा।बताते चले कि रितेश ठाकुर हमेशा लीक से हट कर फिल्मों का निर्माण व निर्देशन करने को लेकर फेमस है।उनकी फिल्मों में खासकर आधुनिक कहानियो को ही प्रगोग किया जाता है।जिसका कंटेंट काफी स्ट्रांग होता है।कल ट्रेलर रिलीज हो रही फ़िल्म के कहानी भी सच्ची घटनाओ पर केंद्रित है।नाहर इंटरटेनमेंट व वाई के फ़िल्म के बैनर तले बनी फिल्म कर निर्माता अभय शाह व राहुल सहनी है जबकि निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर खुद ही है।फ़िल्म के लेखक अरविंद यादव ,गीत लिखे है राजेश सारणपूरी,छायांकन कुणाल जीना,संकलन संजय आर दास एक्शन दिलीप यादव,डांस मेहश आचार्य व प्रचारक सोनू निगम है।फ़िल्म के मुख्य कलाकार है प्रमोद प्रेमी,प्रकाश जैस,अमित शुक्ला विनोद मिश्रा व अन्य है।