Recent News
Ritesh pandey का रैप सांग ‘Hello kaun’ बना भोजपुरी का सबसे बड़ा गाना , किया सबका Records Break
Spread the love

Ritesh pandey का रैप सांग ‘Hello kaun’ बना भोजपुरी का सबसे बड़ा गाना , किया सबका Records Break

इस गाने का Shilpa shetthi ने भी बनाया था  tiktok vedio

Patna: भोजपुरी गाने के मशहूर गायक रितेश पांडे(Ritesh pandey) का पहला रैप सांग ‘Hello kaun’ सुपर डूपर हिट तो पहले ही हो चुका था, लेकिन अब इस गाने ने भोजपुरी के सारे गानों का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। रितेश का यह गाना अब भोजपुरी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री का सबसे बड़ा हिट गाना बन गया है, क्‍योंकि गाना ‘हेलौ कौन’ को महज दो म‍हीने में 333 मिलियन (332,854,746 बार) से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं और डेढ़ मिलियन से अधिक लाइक भी मिले हैं। अभी तक भोजपुरी के सबसे बड़े गाने – मिलते मरद… ‘रात दिया बुता के’… और ‘छलकत हमरो जवनिया’… का रिकॉर्ड भी इस गाने ने तोड़ दिया हैयह गाना Hello kaun रिद्धि म्‍यूजिक वर्ल्‍ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 9 दिसंबर 2019 में रिलीज किया गया था, जिसे रितेश पांडे(Ritesh pandey) ने स्‍नेह उपाध्‍या(Shaneha upadhay) के साथ मिलकर गाया है। यह गाना रिलीज के बाद ही वायरल हो गया था। गाना इतना वायरल हुआ कि इसकी पहुंच भोजपुरी से निकल कर बॉलीवुड तक भी जा पहुंची, जहां मशहूर अभिनेत्री शिल्‍पा शेट्टी कुंद्रा shilpa shetth kundra)iने भी इस गाने का टिक टॉक वीडियो बना कर पोस्‍ट किया था, साथ ही उन्‍होंने गाने को एप्रीसिएट भी किया था। रितेश का यह गाना इतनी साफ – सुथरा था कि इसे आम जनमानस ने अपना लिया। बड़ी संख्‍या में टिक – टॉक वीडियोज और मीमस बने। गाना ‘हेलो कौन’ की लोक‍प्रियता का तकाजा यह है कि आज भी यूट्यूब पर हर पांच मिनट में इसे 16910 बार देखा जा रहा है।
इस गाने को लेकर रितेश पांडे ने तमाम भोजपुरी और गैर भोजपुरी ऑडियंस का आभार व्‍यक्‍त किया। उन्‍होंने कहा कि मैंने जब यह गाना बनाया था, तब सोचा न था कि गाना इतना बड़ा हिट होगा। माँ सरस्‍वती की कृपा से आज न सिर्फ यह गाना हिट हुआ, बल्कि बड़े पैमाने पर लोगों के दिलोदिमाग पर छा गया। यह मेरे लिए लोगों का प्‍यार है। मैं उम्‍मीद करता हूं कि आप सभी का प्‍यार ऐसे ही मेरे ऊपर बना रहे। मैं और भी अच्‍छे गाने लेकर आपके पास आता रहूंगा। बताते चलें कि ‘हेलो कौन’ गाने का लिरिक्‍स आशीष वर्मा ने तैयार किया है और उन्‍होंने ही म्‍यूजिक भी दिया है। इसके अरेंजर कैलाश पांडेय हैं। डायरेक्‍टर सोनू वर्मा और आशीष यादव हैं। मार्स इंटरटेंमेंट के द्वारा मैनेज्‍ड इस गाने के डीओपी संतोष यादव हैं। वीडियो में परफॉर्मेंस भी रितेश पांडे और स्नेह उपाध्या ने ही किया है, जिसका छायांकन काफी दर्शनीय है

।https://www.youtube.com/watch?v=0hGGaVCCqPk&feature=youtu.be 

 

   

 

News Reporter
Sonu Nigam is Best & NO.1 PRO in Film Industry for Bhojpuri, Hindi & South Cinema, Sonu Nigam is the public relations officer (PRO) for Famous Actor and Acteress

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *