राईजिंग स्टार राकेश गुप्ता की फ़िल्म”उमस”का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी सिनेमा में अपने शानदार अभिनय को लेकर जाने जाने वाला अभिनेता राकेश गुप्ता की नई फिल्म “उमस”का ऑफिसियल ट्रेलर hungama.com के ऑफिसियल चैनल पर रिलीज कर दिया गया है।रिलीज के साथ ही दर्शको की अच्छी प्रतिक्रिया सामने आ रही है।ट्रेलर में पूरी तरह से खांटी भोजपुरिया देहाती परिवेश की कहानियों को दर्शाया गया है।खास कर राकेश गुप्ता की अभिनय और भोलापन अंदाज दर्शको बेहद पसंद आ रहा हैं। लेखक व निर्देशक मनोज कुमार राजभर की फ़िल्म निर्माता मीरा वी राजभर है। बताते चले कि फ़िल्म पहले ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न सिनेमा में 24 जून को रिलीज किया गया,जिसकी शुरुआत अच्छी रही है।