रिपोर्टर के किरदार को रूपहले पर्दे पर जीवंत करेंगी मुस्कान राज
पटना 04 नवंबर जानी मानी अभिनेत्री और मॉडल मुस्कान राज सिल्वर स्क्रीन
पर रिर्पोटर के किरदार को जीवंत करती नजर आयेंगी।
मुस्कान राज उर्फ राबिन किलोस्कर सोमा श्री फिल्म्स के बैनर तले बनने
वाली भोजपुरी फ़िल्म ‘धूम धड़ाका’ में काम करने जा रही है। इस फिल्म में
मुस्कान राज रिर्पोटर के किरदार में नजर आयेंगी। फिल्म शूटिंग अगले साल
2020 में फरवरी में नालंदा में की जायेगी।होगी। फ़िल्म के प्री प्रोडक्शन
का काम पूरा हो चुका है।
इंडियन विराज और देवर साला आंख मारे जैसी फिल्मों में काम कर चुकी
मुस्कान राज ने कहा कि वह फिल्म धूम धड़ाका में रिपोर्टर के किरदार में
नजर आयेंगी। उन्होंने कहा कि सिल्वर स्क्रीन पर रिर्पोटर का किरदार
निभाना उनके लिये काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है जिसके लिये वह काफी
रोमांचित है। उन्होंने कहा ,फिल्म धूम धड़ाका नाम से ही फन की फिलिंग
देता है। इसकी कहानी मुझे बेहद पसंद आई है, यही वजह है कि मैं यह फ़िल्म
कर रही हूँ। भले फ़िल्म में नए लोग हैं, लेकिन सब ऊर्जावान और मेहनती हैं।
उनके साथ काम करना एक नया अनुभव देने वाला है। मुझे इस फ़िल्म से काफी
उम्मीदें हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि जब लोग फ़िल्म देखेंगे तो वे
पहले की तरह ही हमें प्यार देंगे। उन्होंने कहा कि उनकी आने वाली अन्य
फिल्मों में सुपरस्टार भइया जी और रोमियो प्रमुख है जिसमें उनके अभिनय के
विविध रंग दर्शकों को देखने को मिलेंगे।
फिल्म निर्माता सुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि यह फ़िल्म भोजपुरी सिनेमा
की सबसे अलग और पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म होगी। फ़िल्म की कहानी दो
विधायकों की है, जो बेहद रोमांचक है। पटकथा और संवाद दर्शकों को फ़िल्म से
जोड़ेगी। हम फ़िल्म की शूट के लिए तैयार हैं।
गौरतलब हैकि सुरेंद्र कुमार यादव निर्मित और ओमप्रकाश यादव निर्देशित
फिल्म धूम धड़ाका के सह निर्माता उमेश शर्मा हैं। फिल्म में प्रमोद
प्रेमी ,चंदन कुमार , रिंटू लाल यादव, मंजू चौरसिया, मुस्कान राज, रचना
मंडल, मनोज टाईगर ,दीपक सिंह, राहुल खन्ना, अभय झा,सैफ अली खान ,निरंजन
शर्मा आदि प्रमुख भूमिका में हैं। संगीत कृष्णा बेदर्दी का है। फिल्म के
पीआरओ संजय लालटन हैं