कल से बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में देखे “Radhe”होगी Ravikisan और kallu की जुगलबंदी
अपने निर्माण के समय से ही चर्चा बटोरने वाली नेहाश्री इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म”राधे”का प्रदर्शन कल गणेश चतुर्थी 10 सितम्बर को पूरे बिहार झारखण्ड के सिनेमा घरों में एक साथ रिलीज किया जा रहा है।रविकिशन और अरविंद अकेला कल्लू अभिनित फ़िल्म के निर्मात्री नेहाश्री है जबकि निर्देशक व संगीतकार रितेश ठाकुर है।फ़िल्म में रविकिशन और कल्लू की जोड़ी भोजपुरी पर्दे पर पहली बार देखने को मिलेगा।दिलचस्प बात यह है कि फ़िल्म में हाथी जबरदस्त एक्टिंग करते दिखाई देंगे।फ़िल्म एक्सपर्ट ने फ़िल्म को लेकर कहा कि यह फ़िल्म भोजपुरी फिल्मी ट्रेड को नया मोड़ दे सकता है।क्योंकि फ़िल्म का मेकिंग और कंटेन्ट काफी स्ट्रांग है,दर्शक इसे खूब पसंद कर करेंगे ।फ़िल्म के टीजर और गाने पहले ही रिलीज किये जा चुके है।इस फ़िल्म के वितरक भव्या इंटरटेनमेंट के संचालक संजीव सिंह ने बताया कि फ़िल्म बिहार झारखण्ड के लगभग पंद्रह सिनेमाघरों में एक साथ लग रही है।जिसमे एक आरडी मल्टीप्लेक्स सीतामढ़ी भी शामिल है।उन्होंने बतया की सिनेमा के लिए यह वीक अच्छा है फ़िल्म में हाथी भी और गणेश चतुर्थी भी है।इसीलिए हमलोगों ने तुरंत फ़िल्म रिलीज करने का फैसला लिया। सिनेमाघर मालिक इस फ़िल्म को लगाकर अच्छा कमाई कर सकते है।