राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार की तरफ से मिलर स्कूल के सामने स्थित खेल के मैदान में 65 दिव्यांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
समाज सेविका एवं शिक्षिका डॉ नम्रता आनंद ने बताया कि दीदी जी फाउंडेशन लगातार दिव्यांगों ,ट्रांसजेंडर झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब लोगों मजदूर ,रिक्शा वालों ,फल सब्जी बेचने वालों, जरूरतमंदों ,बुजुर्गों के बीच लगातार विभिन्न प्रकार की सुविधाएं मुहैया करा रही है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता नम्रता आनंद ने कहा कि संपूर्ण विश्व को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के शहीद दिवस पर दीदी जी फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के दिव्यांग लोगों के बीच कंबल बांटकर आज नेक और पुनीत कार्य किया गया। कप कपाती ठंड में गरीबों को लगातार कंबल दिया जा रहा है ।अब तक कुल 1000 कंबल का वितरण किया जा चुका है। रात में घूम घूम कर बेली रोड, दानापुर, खगौल, पाटलिपुत्र ,स्टेशन ,कुर्जी ,पीएमसीएच म्यूजियम ,स्टेशन गांधी मैदान लोहानीपुर, राजेंद्र नगर ,कंकड़बाग की सड़कों पर घूम घूम कर रात 8:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक जमीन पर पड़े मिले बैठे हुए लोगों को कंबल ओढाया गया।
बिना किसी सरकारी मदद के दीदी जी फाउंडेशन पटना बिहार अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए 3 फरवरी 2021 को महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित होने वाली है। यह बड़े हर्ष की बात है कि दीदी जी फाउंडेशन की फाउंडर डॉक्टर नम्रताआनंद अपनी टीम मेंबर को लेकर महाराष्ट्र राज्य के औरंगाबाद जिले में राष्ट्रीय सम्मान लेने जा रही है।इस राष्ट्रीय सम्मान से नम्रता आनंद की टीम के जैनब अंजुम ,प्रियंका कुमारी, सुशील कुमार ,नीतीश कुमार ,नियति सौम्या ,कोमल सोनी, आकाश कुमार, नीतू शाही आदि को सम्मानित किया जाएगा।
इस कब कपाती ठंड में जब 4 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान हो चुका है शीत लहरी चल रही है वैसे समय में जिनको तन ढकने के लिए कपड़ा नहीं है उनके पास कंबल कहां से आएगा जो उनकी जान को बचा सके ।हम -आप जैसे सक्षम व्यक्ति अगर आगे आए तो उन गरीबों का मदद हो सकेगा। इस कोरोना वायरस के विकराल रूप ने सारे लोगों का रोजगार छीन लिया। धीरे-धीरे लोग फिर से काम में लगे हैं। ऐसी परिस्थिति में दीदी जी फाउंडेशन समाज के उन सक्षम लोगों से अपील करता है हर व्यक्ति आगे आए और गरीबों की सेवा कर मानवता की सेवा करें। ताकि ईश्वर के दरबार में कुछ लेकर अपने साथ हम जा सके। कंबल वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में दीदी जी फाउंडेशन की टीम राजू कुमार , अशोक कुमार, अरुण कुमार, सुनील कुमार, चुन्नू सिंह,प्रियंका कुमारी ,रीता कुमारी, जैनब अंजुम ,निरंतरा हर्षा, नियति सौम्या, मनीषा कुमारी, सुशील कुमार, रंजीत ठाकुर, पिंटू कुमार, सूरज कुमार ,अंकित कुमार लगातार प्रयासरत है।