फिल्म ‘मुखियाईन’ में अपनढ़ लड़की के किरदार में नजर आयेंगीRANI CHATRJEE
भोजपुरिया क्वीन RANI CHATRJEEकी फिल्मों के टायटल पिछले कुछ वक्त से काफी अनोखे और पावरफुल हो रहे हैं। इसी क्रम में ऐसी ही दमदार नाम वाली उनकी अगली फिल्म ‘मुखियाईन’ है, जिसमें रानी एक अपनढ़ लड़की के किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इस फिल्म में रानी चटर्जी के अपोजिट आदित्य ओझा नजर आने वाले हैं।फिल्म को लेकर रानी चटर्जी ने कहा कि एक अनपढ़ लड़की का किरदार निभाना मेरे लिए वाकई चाइलेंजिंग होने वाला है। आज तक मैंने ऐसा कोई किरदार नहीं किया है। पढ़ लिखकर, अनपढ़ बनना वाकई मुश्किल है। इस किरदार को लेकर मैं एक्साइटेड भी हूं। मेरी कोशिश होगी फिल्म में मैं अपने किरदार को पूरी तरह से निभा सकूं। उन्होंने कहा कि भोजपुरी में अब तक मेरी जानकारी से कोई ऐसी फिल्म नहीं आयी है, तो मैं खुद को इस मामले में लकी समझती हूं कि ऐसा किरदार मुझे प्ले करने का मौका मिला है।उन्होंने कहा कि फिल्म में मेरे साथ आदित्य ओझा हैं। हम दोनों एक दूसरे को पहले से जानते और समझते हैं, इसलिए ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री में हमें दिक्कत नहीं आयेगी। हम फिल्म के लिए बेहद आशान्वित हैं और इसके लिए तैयारी भी कर रहे हैं। उम्मीद है दर्शकों को नई कहानी वाली ये फिल्म पसंद आयेगी। जहां तक बात टायटल की बात रही है, तो ये मैं डिसाइड नहीं करती। इसलिए मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकती है