रामविलास पासवान के निधन पर जन विकास पार्टी के ने जताया शोक, बोले- देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के वरिष्ठ नेता रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का निधन आज दिल्ली में हो गया है. रामविलास पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. हाल ही में एलजेपी नेता की हार्ट सर्जरी हुई थी. रामविलास पासवान 74 वर्ष के थे. रामविलास पासवान को एक ऐसे नेता के तौर पर पहचाना जाता था, जो आम लोगों के लिए आसानी से उपलब्ध थे और उनकी बात को सुनते भी थे. रामविलास पासवान के निधन को लेकर जन बिकास पार्टी से भी रिएक्शन आ रहे हैं. जनविकाश पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष साहिल सन्नी ने कहा कि रामबिलास पासवान बिहार के एक राजनेता नेता थे वो पूर्व रासायन पेट्रोलियम मंत्री,रेल मंत्री भी रहे।उन्होंने भारत के विभिन्न मंत्रालयों को संभालने का काम किया,अपने दायित्व को निर्वाहन करने में कोई कसर नही छोड़ा।वही जनविकाश पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिवशंकर यादव ने कहा पूरे विश्व मे पासवान समाज का नाम गौरवान्वित करने वाले आदरणीय केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान जी के निधन से देश एवं समाज को अपूरणीय छति हुई है,मैं उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते है,एवं उनके आत्म शांति को विनम्र निवेदन करते है साथ ही उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में सहने की शक्ति दे।