भोजपुरिया सुल्तान के नाम से मशहूर अभिनेता राजू सिंह माही का आम्रपाली दुबे के साथ ठुमका ने पिछले साल डिजिटल प्लेटफ़ार्म पर धूम मचा दिया था और अब इस साल उन्होंने राखी सावंत के साथ अपनी अगली फ़िल्म सबसे बड़ा चैम्पीयन के लिए ज़बरदस्त ठुमका लगाया है । निर्माता अनिल काबरा व निर्देशक धीरज ठाकुर की फ़िल्म का यह गाना दरअसल ब्राण्ड प्रोमोशनल सॉंग है । जिसे कोरियोग्राफ किया संजय कुर्वे ने और संगीतकार हैं अनुज तिवारी । आपको बता दें की कम समय में ही भोजपुरी फ़िल्म जगत में मुकम्मल स्थान हासिल कर चुके राजू सिंह माही की इमेज एक वरस्टाइल ऐक्टर की रही है । ग़दर में जहाँ वो हार्ड कोर खलनायक की भूमिका में थे वहीं लव के लिए कुछ भी करेगा , तू ही तो मेरी जान है राधा 2 , ग़दर 2 में उनका अलग ही अन्दाज़ दर्शकों को देखने को मिला है । अब सबसे बड़ा चैम्पीयन में वो ए टी एस अधिकारी की भूमिका में हैं । ग़ौरतलब है कि इसी फ़िल्म के लिए एक और ब्राण्ड प्रोमोशनल सॉंग में भी राजू सिंह माही ने सम्भावना सेठ के साथ ठुमका लगाया था । हाल ही में फ़िल्म का फ़र्स्ट लूक भी लॉंच किया गया था । इंडिया ई कोमोर्स के बैनर तले बनी सबसे बड़ा चैम्पीयन में मेगा स्टार रवि किशन , राजू सिंह माही , किशन राय , कनक पांडे , मोनिका राय , आयुषी तिवारी आदि मुख्य भूमिका में हैं ।