भोजपुरी फ़िल्म जगत के जानेमाने गायक व नायक राकेश मिश्रा का नया देवी गीत एल्बम”सईंया आइहे दशहरा”में एसआरके म्यूजिक ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है।रिलीज के साथ ही श्रोताओ में गीत के प्रीति उत्साह देखी जा रही है।क्योकि ये मौषम त्योहारों का मौषम है ,जहाँ हर जगहों में इस एल्बम के गाने सुनने को मिल रहा है।ऐसा बहुत ही कम होता है।जो किसी एल्बम रिलीज हो और उसी समय लोगो मे उसके लेकर सराहना बनी हो।सूत्रों के मुताबिक इस एल्बम के गाने खासकर कोलकाता में खूब सुनने को मिल रहा है।बरहाल राकेश मिश्रा अपने दर्शको को डिमांड पूरा करने में माहिर माने जाते है।जो समय समय पर हर तरह के गानों से मनोरंजीत करवाते रहते है।हालांकि की उनकी दो फिल्में रिलीज को तैयार जिसमे “गिरफ्तार, रामकृष्ण बजरंगी” शामिल है।अपनी इस सफलता को लेकर को वो अति उत्साहित है।