राकेश मिश्रा का नया एल्बम”ओढ़नी ओढ़ के आजा”खूब हो रहा वायरल
भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय गायक व अभिनेता राकेश मिश्रा के सुमधुर आवाज से सजी एल्बम”ओढ़नी ओढ़ के आजा”रिलीज के समय से ही दर्शको के बीच तेजी से वायरल हो रहस है।अमन साहिल फिल्म्स क्रियेशन के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई।इस एल्बम के निर्माता ने बताया कि यह गाना दर्शको के विशेष डिमांड पर बनाया गया है।