भोजपुरी फिल्मों के चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा के छोटे भाई अखिलेश कुमार की शादी बीते सोमबार को आरा जिला स्थित सिमरा गांव में धूम धाम से सम्पन किया गया।इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ,जिसमें राकेश मिश्रा ने अपनी गायकी के जरिये बारातियो को खूब झुमाया साथ ही साथ गानो पर जमकर ठुमका लगया उनके साथ भोजपुरी जगत के लोक प्रिय गायक समर सिंह सहित कई अन्य गायक मौजूद रहे है।सभी लोगो ने उनके छोटे भाई अखिलेश उनको नये दम्पति जीवन को हमेशा सुखुद रहने के लिए आशिर्वाद दिया।अपने भाई के शादी को फुल्ली एन्जॉय करते हुऐ राकेश ने बताया कि मेरा भाई मेरे लिए बहुत ही लक्की है,मेरे फिल्मी कैरियर को सफल बनाने में उसका बहुत बड़ा योगदान हैं।