भोजपुरी फिल्मों दो हिट जोड़ी राकेश मिश्रा और कनक पांडेय को मानी जाती है यह दोनों जोड़ी लम्बे अंतराल के फ़िल्म”जिन्दी एक जंग “में साथ दिखने वाले है।फिलहाल इस फ़िल्म की शूटिंग बिहार के हाजीपुर में जोड़ो से चल रही हैं।फ़िल्म में राकेश मिश्रा और कनक पांडेय इस फ़िल्म से पहले कई फिल्मों में एक साथ काम कर चुके है।राकेश फ़िल्म को लेकर बताते है कि यह फ़िल्म एक्शन बेस्ड है,यह फ़िल्म भोजपुरिया दर्शको को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है