राकेश गुप्ता ने पूरी की फ़िल्म”मुझे साजन के घर जाना है”
भोजपुरी फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता राकेश गुप्ता बीते कई दिनों से अपनी नई अपकमिंग भोजपुरी फ़िल्म”मुझे साजन के घर जाना है”कि शूटिंग कप्तानगंज में कर रहे है।पंद्रह दिनों के मैराथन शेड्यूल में चल रहे है शूटिंग का पहला शेड्यूल आज कम्प्लीट कर लिया गया है।सालु सिंह द्वारा निर्माण की जा रही फिल्म के निर्देशक धीरेन्द्र सिंह है।परिवारिक समावेश पर बन रही फिल्म को लेकर राकेश गुप्ता ने बताया कि यह फ़िल्म पूरी तरह से फैमिली इंटरटेनिंग फ़िल्म है।जिसे खास कर महिला दर्शको को बेहद पसंद आयेगी।हालाकि फ़िल्म को हर वर्ग के दर्शक भी देख सकते है।फ़िल्म को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूँ