राकेश गुप्ता का” पश्चाताप”
भोजपुरी फिल्मो को जानेमाने अभिनेता राकेश गुप्ता इन दिनों “पश्चाताप “कर रहे है। यह खबर आपको थोड़ी सी सोचने पर मजबूर कर सकती है दरसल यह मामला उनकी आपने वाली फिल्म “पश्चाताप” से जुड़ी हुई।हाल में ही उन्होंने ने इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी की है।उनसे मिली जानकारी के अनुसार “पश्चाताप” पूरी तरह से कॉमर्सियल फ़िल्म है,जो केवल इंटरटेनमेंट ही नही बल्कि युवा पीढ़ी को संदेश देने वाली फिल्म है क्योंकि इसका सब्जेक्ट बड़ी ही स्ट्रांग है जिसके विषय वस्तु काल्पनिक है,जो आम जीवन मे होने वाले समवेशो को दिखाने का कोशिश किया गया है।यह एक महिला प्रधान फ़िल्म है।”पश्चाताप” में राकेश गुप्ता के अपोजिट अभिनेत्री स्मिता सना है।राकेश-स्मिता पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर भी कर रहे है।पिछले वीक इस फ़िल्म का पहला शेड्यूल कम्प्लीट किया गया है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि राकेश गुप्ता की इस फ़िल्म को दर्शक कितना पसंद कर रहे है उनके साथ फ़िल्म में संजू सलोंकी भी अहम किरदार में नज़र आयेंगे।सन्नी प्रकाश द्वारा बनाई गई फ़िल्म के निर्देशक सुनील मांझी है।उल्लेखनीय यह है राकेश गुप्ता उन कलाकारो में से एक है जिन्हें भोजपुरी पर्दे पर पहली ही फ़िल्म से उनके अभिनय को लेकर प्रसिद्धि मिली थी।आज उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और शानदार अदायगी से दर्शको को अपने ओर खींचने में सफल है।हालांकि उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है।राकेश गुप्ता इस फ़िल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है।