
राजकुमार आर पांडेय लेकर आ रहे है”ससुरा बड़ा सताबेला”
भोजपुरी फिल्मों सुप्रसिद्ध निर्माता निर्देशक व संगीतकार राजकुमार आर पांडेय भोजपुरी पर्दे पर साई दिप फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म”ससुरा बड़ा सताबेला”को लेकर आ रहे है।इस फ़िल्म की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोड़ो से चल रही है।इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व संगीतकार वे खुद ही है।फ़िल्म के लीड एक्टर प्रदीप पाण्डेय चिंटू और लीड एक्ट्रेस काजल राघवानी है।ससुरा बड़ा सताबेला इस सीरीज की तीसरी फिल्म है।फ़िल्म को लेकर राजकुमार आर पांडेय कहते है कि ससुरा बड़ा सताबेला एक पारिवारिक परिवेश की कहानियों से सजी फ़िल्म है ।जिसे हर वर्ग के दर्शको को पसंद आ सकती है।फ़िल्म का फिल्माकंन अपने टाईटल के अनुसार से पूरी तरह किया जा रहा है,।उहोने यह भी कहा कि फ़िल्म में भोजीबुड के फेमस कलाकार भी नज़र आयेंगे।वही फ़िल्म को लेकर चिंटू कहते कि यह फ़िल्म फैमली ड्रामा है जिसमे एक्शन रोमांस कॉमेडी के साथ साथ कर्णप्रिय गीत संगीत भी दिया गया ,जिसे दर्शक खूब पसंद करेंगे।