राजधानी पटना के हूट रेस्टोरेंट में परफार्म करेंगे श्लोका
पटना 11 मार्च जाने माने रैपर और एमटीवी रिएलिटी रैप शो हसल फेम श्लोका राजधानी पटना के हूट रेस्टोरेंट में 15 मार्च को परफार्म करने आ रहे हैं।
बिहार के दरभंगा के रहने वाले श्लोका ने एमटीवी रिएलिटी रैप शो हसल फेम में अपने रैप सिंगिंग से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है। रैप की दुनिया में अपना जलवा बिखेरने वाले श्लोका अब राजधानी पटना के लोगों पर जादू
चलाने आ रहे हैं। श्लोका आगामी 15 मार्च को राजधानी पटना के
श्रीकृष्णापुरी स्थित हूट रेस्टोरेंट कैफे एंड किचन में शिरकत करने के
लिये आ रहे हैं जहां वह अपने देशी रैप सो लोगों के मदहोश करेंगे।
श्लोका ने देशी अंदाज में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने
बताया कि वह पटना में परफार्म करने के लिये आ रहे है और इसके लिये बेहद उत्साहित हैं।