राहुल और कृपा बनीं मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन
पटना 23 जनवरी शाइनिंग एवेंट एंड इंटरटेनमेंट के सौजन्य से मिस्टर एंड
मिस पटना साइनिंग आइकॉन सीजन 03 का फिनाले धूम-धड़ाके के साथ संपन्न हो
गया जिसमें राहुल और कृपा को मिस्टर एंड मिस साइनिंग आइकॉन के खिताब से
नवाजा गया।
मिस्टर एंड मिस साइनिग आइकॉन सीजन 03 का ग्रैंड फिनाले राजधानी पटना के
पटना पैलेस में संपन्न हो गया। शो का आयोजन अमन रंजन ने किया।मिस्टर एंड
मिस साइनिंग आइकॉन ताज राहुल और कृपा के सर सजा। मिस्टर साइनिंग आइकॉन
फर्स्ट रनर अप चंदन जबकि मिस साइनिंग आाइकॉन फर्स्ट रनर अप के खिताब से
पुष्पा नवाजी गयी।फिनाले में बतौर जज जानी मानी मॉडल आरोही श्रीवास्तव और
फैशन डिजाइनर इरीका किशोर मौजूद थी जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रतिभा को
परखा। प्रसिद्ध मॉडल-अभिनेता सर्वज्ञ ने शो में मेंटोर की भूमिका बखूबी
निभायी। शो की ब्रांड एम्बेस्डर कृतिका सोनी बनीं। शो को तनाश मीडिया एंड
मार्केटिंग साल्यूशन ने मैनेज किया।
मिस्टर एंड मिस पटना शाइनिंग आइकॉन के आयोजक अमन रंजन ने बताया कि
बिहार में प्रतिभाओं की कमी है यदि उन्हें उचित अवसर दिये जायें तो वह
देश-विदेश में अपनी कामयाबी का परचम लहरा सकते हैं। मिस्टर एंड मिस पटना
शायनिंग आइकॉन के जरिये वह उन्हीं छुपी हुयी प्रतिभाओं को आगे लाने का
काम कर रहे हैं।
आरोही श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में बेहतरीन प्रतिभागियों की कमी नही
है, उन्हें बेहतर मंच देने की जरूरत है। मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि
यहां के बच्चे कुछ अच्छा करना चाहते हैं। बिहार के लोगो मे कला की बेहद
समझ है जरूरत सिर्फ उन्हे निखारने की है।अमन रजंन ने इस दिशा में सार्थक
पहल की है और मै तहे दिल से उनका आभार जताना चाहूंगी।
इरीका किशोर ने बताया कि बिहार के उभरते मॉडलों को प्रोत्साहित करने
के लिये मिस्टर एंड मिस पटना साइनिंग आइकॉन का आयोजन किया गया है।
शो के दौरान प्रतिभगियों में गजबका उत्साह रहा। कार्यक्रम का सफल
संचालन जाने माने एंकर समीर मल्लिक ने किया। फिनाले के अंत में
प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित
किया गया।