‘राधे…’ में सलमान खान की दिली ख्वाहिश और गुजारिश पर रणदीप हुड्डा ने प्ले किया विलेन का रोल, इससे पहले भी ‘भाई’ ने ‘भाईगिरी’ के रोल ऑफर किए थे
-कैरेक्टर स्टडी वाली फिल्म नहीं है यह, बुराई पर अच्छाई की जीत को बस नए तरीके से पेश किया गया है
-कम रिहर्सल में ही कोरियन फाइट मास्टर ने सलमान और रणदीप से करवाए स्टंट
-दो एक्शन डायरेक्टर बोर्ड पर रहे, ‘केजीएफ’ के पहले सीजन के स्टंट डिजाइनर भी शामिल
इस ईद पर सलमान खान ‘राधे’ की सीक्वल ला रहें हैं। इसमें उनके ‘सुल्तान’ के जोड़ीदार रणदीप हुड्डा भी साथ हैं। रणदीप हुड्डा इससे पहले ग्रे शेड भूमिकाएं निभाते रहे हैं। यहां पहली बार वो विशुद्ध विलेन राणा के रोल में हैं। रणदीप ने खास बातचीत में कहा,’ दरअसल सलमान खान की दिली ख्वाहिश थी कि राणा का रोल मैं निभाऊं। इससे पहले भी उन्होंने कई फिल्मों में मुझे बैडी का रोल ऑफर किया था। वो सब मैंने उस वक्त नहीं किए थे। जब ये आई तो मना नहीं कर सका।‘
रणदीप आगे बताते हैं,’ इससे पहले मैंने ढेर सारे ग्रे किरदार किए थे, जिनकी कोई मोरल वैल्यू नहीं होती थी। राणा बिल्कुल ब्लैक और डार्क इंसान है। सलमान से दोस्ती और मजेदार एक्सपीरिएंस के चलते मैंने यह रोल प्ले किया। सच कहूं तो इसकी प्रिपेरेशन में भी ज्यादा एफर्ट नहीं डालने पड़े। डायरेक्टर प्रभु देवा ने कहा कि ज्यादा चक्करों में नहीं पड़ना है। राणा बेरहम इंसान है। कोई दयालुता के भाव नहीं है। यह मूल रूप से ‘गुड वर्सेज ईविल’ की कहानी है। अच्छाई राधे कर रहा है। बुराई राणा के खाते में है। यह कोई कैरेक्टर स्टडी वाली फिल्म नहीं है। एक्शन पेस्ड फैमिली फिल्म है।‘
रणदीप हुड्डा शुरू में राणा के लुक से संतुष्ट नहीं थे। वो कहते हैं,’ फिल्म की पूरी टीम राणा के इस अवतार को लेकर बड़ी एक्साइटेड थी, मगर मैं इसके खिलाफ था। पर फायनली सलमान और डायरेक्टर के कहने पर मैं भी राजी हो गया। बाकी जैसे हॉलीवुड में ‘एक्सट्रैक्शन’ काफी ऊंचे स्तर की एक्शन फिल्म थी, ठीक वैसे ही ‘राधे’ भी है। ‘एक्सट्रैक्शन’ में मुझे और क्रिस को बुलाकर तीन हफ्ते की रिहर्सल की गई थी। ‘राधे’ में भी नामी कोरियन फाइट मास्टर की सेवाएं ली गईं। ‘एक्सट्रैक्शन’ के मुकाबले तो रिहर्सल कम ही रहे। फिर भी इंडियन फिल्मों के लिहाज से ‘राधे..’ का एक्शन भी ऊंचे स्तर का है।‘
इस फिल्म के लिए दो एक्शन डायरेक्टर को बोर्ड पर लिया गया। कोरियन फाइट मास्टर तो हैं हीं। क्लाइमेक्स के एक्शन को फिल्माने के लिए साउथ के एक्शन डायरेक्टर को हायर किया गया। उन्होंने ‘केजीएफ’ के पहले सीजन में काम किया था। गोवा की खुली वादियों में हैलीकॉप्टर पर भी सलमान के साथ एक्शन सीन फिल्माया गया है।
रणदीप हुड्डा सलमान के स्टारडम की भी अपनी व्याख्या करते हैं। वो कहते हैं,’ सलमान का अपना स्टाइल है। विशाल फैन फॉलोइंग है। वह खुद इस बात का बहुत ख्याल रखते हैं कि उनके फैंस को क्या पसंद आएगा, उसके हिसाब से वो सीन, गाने, एक्शन डिजाइन करवाते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि ‘राधे’ को लोगों का प्यार किस तरह मिलता है। एक ऐसे माहौल में, जब पिछले एक सालों से लोग घरों में हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर का उम्दा कंटेंट देखा है।‘