आरडी मल्टीप्लेक्स का हुआ उद्घघाटन, जिला वासियों में खुशियों की लहर
उतर बिहार का गौरव कहे जाने वाले थियेटर आरडी पैलेस का नया रूप आरडी मल्टीप्लेक्स का उद्घाटन शुक्रवार की शाम छह बजे भगवान श्री गणेश और भोलेनाथ की विधिवत पूजा पाठ कर आरडी मल्टीप्लेक्स के मालिक श्री अजय कुमार सिंह के माता श्री राम दुलारी देवी के हाथों फीता काट कर किया गया।उद्धघाटन होते है जिले वाशियो में खुशी की लहर जग उठी है।क्योंकि जिला वासियो को मल्टीप्लेक्स का आनंद लेने के लिए राजधानी में जाना पड़ता था।लेकिन अब अपने ही शहर में खुलने से दर्शको में काफी कौतूहल मची हुई है। मौके पर पहुँची मीडिया बंधुओ से रुबरु होकर इस मल्टीप्लेक्स का मालिक अजय कुमार सिंह ने बताया कि यह हमारी एक ड्रीम प्रोजेक्ट था,की अपने शहर वासियों के लिए कुछ ऐसा करूँ की अपने शहर का नाम दूसरे जगहों पर भी गूँजे।उन्होंने बताया कि इस मल्टीप्लेक्स में पहले की अपेक्षा विशेष सुविधा उपलब्ध कराया गया है जिसमे रिक लाईनर चेयर,एयरकंडीशन,बच्चे के लिए गेम जोन, रेस्टोरेंट, कैफे एरिया,पार्किंग व आदि चीजे सम्मलित है।उन्होंने ये भी बात कही की इस समय मे हर चीजो में बदलाव हो रहा है इसी लिए आरडी पैलेस को चेंज कर अब आरडी मल्टीप्लेक्स बनाया गया, यही हमारा बदलाव है। सबसे अहम बात यह है की हमलोग इतनी बड़ी ड्रीम प्रोजेक्ट को केवल नै महीनों में ही तैयार कर शुरू कर दिया।दर्शक रविवार से सिनेमा का आनंद ले सकते है।गौरतलब है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर आरडी मल्टीप्लेक्स का टिकट उपलब्ध है दर्शक वहाँ से भी टिकट प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर जिले के तमाम बड़े लोग मौजूद रहे।जिसमे नेपाल के सांसद केदार नंदन चौधरी,रमेश सिंह (अभिनेता),संचालक संजीव सिंह, वरिष्ठ प्रत्रकार किशन भारतद्वाज,प्रचारक सोनू निगम,राजेश श्रीवास्तव,वरुण सिंह शामिल है।