क़दर न जानी एल्बम 12 जुलाई को होगी रिलीज -राज जयसवाल
बॉलीवुड और भोजीबुड फ़िल्म इंडस्ट्री में बड़ी ही कम समय मे फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रसिद्धि हासिल करने वाले डीआरजे रिकॉर्ड्स म्यूजिक कम्पनी के संचालक राज जयसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मीडिया प्रतिनिधियों को बताया कि उनकी ही म्यूजिक कम्पनी डीआरजे रिकॉर्ड्स की अगली प्रस्तुति न्यू म्यूजिक एल्बम “क़दर न जानी”का रिलीजिंग का डेट 12 जुलाई को फाईनल करने के साथ साथ इसका नया पोस्टर भी आज जारी कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस एल्बम के लीड पेयर टिक टॉक फेम मंजुल खट्टर है वही पंजाबी सांग फेम अभिनेत्री रूमान अहमद नज़र आयेंगी।यह एक मेलोडी रोमांटिक सांग है जिसे बॉलीवुड के जानी मानी अभिनेत्री सोनू कक्कड़ ने गाया है। डीआरजे रिकॉर्ड्स व राज जयसवाल की प्रस्तुति” क़दर न जानी”के गीतकार और संगीतकार संजीव चतुर्वेदी है।जबकि वीडियो निर्देशक विकाश के चन्डेल व पीआरओ सोनू निगम(PRO SONU NIGAM) है।अब देखना यह दिलचस्प होगा कि ऑडियंस को यह सांग कितना पसंद आता है।
बरहाल डीआरजे रिकॉर्ड्स से दो महीनों के अंतराल में दो बड़ी वीडियो एल्बम रिलीज किया जा चुका है जिसे अबतक कड़ोरो लोग देख चुके है।