पूरी फिल्म की शूट के दरम्यान कंगना ने दो बार वेट गेन किया, प्रचंड गर्मी में पैडिंग की हुई साड़ी पहन वजनी जयललिता का हिस्सा शूट किया, लीन जयललिता के लिए जॉरजेट की साड़ियों में रहीं
-ड्रेस का आइडिया हासिल करने के लिए रीयल जयललिता के एक एक गाने को 15 से 20 बार देखा जाता था
-प्रोस्थेटिक पैडिंग होती थी साड़ी की, फिर उसे बॉडी शूट की तरह एक ही बार में पहन लिया जाता था
मंगलवार को कंगना रनोट के जन्मदिन के मौके पर ‘थलाईवी’ का ट्रेलर जारी हुआ। कंगना इसमें जयललिता प्ले कर रही हैं। कैरेक्टर के करीब जाने के लिए उन्होंने 20 किलो वजन गेन किया। साथ ही कॉस्ट्यूम पर उन्होंने प्रयोग भी किए। नैशनल फिल्म अवॉर्ड विनर कॉस्ट्यूम डिजायनर नीता लूला ने फिल्म में कंगना का कॉस्ट्यूम डिजाइन किया है। मणिकर्णिका के बाद यह उनका दूसरा एसोसिएशन है। नीता लूला ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। उन्होंने कहा, ‘इस फिल्म में काफी रिसर्च रही। शूट से पहले और उस दरम्यान भी हम रिसर्च करते रहे। वह इसलिए कि हम जितना रिसर्च करते, जयललिता जी का एक अलग पहलू सामने आ जाता था।’
जैसे आमिर खान ने दंगल के लिए पहले बढ़े हुए वजन में शूट किया और फिर बाद में वजन घटाया, ठीक वैसे यहां भी हुआ। कंगना ने भी वजन पहले बढ़ाया। भीषण गर्मी में पैडिंग की हुई साड़ियों में वजनी जयललिता का हिस्सा शूट किया। हालांकि उसके लिए कंगना ने अपना वजन 20 किलो बढ़ाया भी था। फिर भी साड़ियों में पैडिंग करनी पड़ी। वह पहनने के बाद ही वह वजनदार जयललिता दिख सकीं। वो अटायर उन्होंने भीषण गर्मी में यूज किया। हमें उनकी ड्रसेज के आइडिया रीयल जयललिता जी के इंटरव्यूज और डॉक्यूमेंट्री से मिले। उनकी फिल्मों के एक एक गानों को हम 15 से 20 बार देखा करते थे।
नीता लूला आगे बताती हैं, लीन जयललिता के कॉस्ट्यूम के लिए बड़ी सिंपल साड़ी और ड्रेस यूज किए गए। वजन कुछ नहीं था उसमें। रिबन्स की जो सायजिंग होती है, उसके हिसाब से बराबर बनाई थी साड़ी। हमने सिंपल जारजेट साड़ी यूज की।
फिर वजन बढ़ने के बाद जयललिता जिस तरह की साड़ी यूज करती थी, उसकी डिजायनिंग हुई। उसके लिए प्रोस्थेटिक पैडिंग हमने खुद की। उसमें दो दिन जाते थे डिटेल करने में। वह इसलिए कि साड़ी के भीतर अंदरूनी डिजायनिंग होती थी। बांह कितना मोटा दिखाना है या कंधे पर साड़ी कैसे रहेगी, वह पैडिंग की मदद से तैयार होती थी। इस तरह साड़ी एक बॉडी शूट की शक्ल ले लेती थी। एक ही बार में उसे बस पहन लेना पड़ता था।
नीता एक और पहलू पर प्रकाश डालती हैं। वो कहती हैं, एक्चुअली जब फिल्म अनाउंस हुई थी तो कुछ लोग हैरत में भी थे कि कंगना कैसे जयललिता दिखेंगी? पर कंगना ने ठान लिया था कि इस फिल्म के लिए चाहे जो हो जाए वो कर गुजरेंगी।