EXCULISIVE NEWS:
जम्मू कश्मीर के पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए आतंकी हमले को लेकर बॉलीवुड के बाद अब भोजपुरी सितारों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं. पुलवामा आतंकी हमले में अब तक 40 CRPF जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि कई जवान बुरी तरह घायल हैं. बता दें, करीब 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान जवानों के काफिले पर आतंकी ने कार में विस्फोटक भरकर हमला किया, जिसकी वजह से CRPF बस के परखच्चे उड़ गए. चारों तरफ इस हमले की निंदा की जा रही है.
भुलाया नहीं जाएगा पुलवामा का घाव: राकेश मिश्रा
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के चर्चित अभिनेता पवन सिंह कल पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों के लिए दुखी हैं. उन्होंने शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि भी दी और कहा कि पुलवामा में इन जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा और दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. यह कायराना कृत्य है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. सबको इसका इंतजार है. हमले की घटना को केंद्र सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है.
बहुत आहत हूं और क्रोधित भी: प्रिंस सिंह राजपूत
भोजपुरी फिल्मो के अभिनेता प्रिंस सिंह राजपूत ने कहा कि इस हमले से वह बहुत आहत और क्रोधित हैं. उन्होंने शहीदों को नमन किया. जवानों के परिवार की हालत का अंदाजा है, इसलिए दिल बैठ गया है… क्योंकि मैंने भी बड़ी बहन के पति जो जम्मू मैं शहीद हुए उनकी बॉडी का इंतजार दो दिन पूरे परिवार के साथ घर पर किया है और क्या हैल होता है मां-बाप, भाई-बहन और बच्चों का अपनी आंखों से देखा है. वह पल बहुत द्रदभरा होता है. कहां बुनियादी भूल हो गई है…कौन लोग हैं जो आतंकी बनकर जन्नत पाने की इच्छा रखते हैं. ऐसे लोगों को नर्क में भी जगह नहीं मिलेगी.वही प्रचारक सोनू निगम ने तमाम शहीदों को सत सत नमन किया ।अभिनेता जय सिंह ने शहीद हुए सभी जवानों के परिवारों को भरोसा दिलाया कि सरकार इस हुए हमले दोषी को कभी नही बख्शेगा।इसकी तैयारियां सरकारों द्व।रा जोड़ो से चल रही है। यह इस वर्ष का सबसे बड़ा दुःखद घटना हैं।