सावन की रिमझिम फुहारों के साथ प्रिया मल्लिक का नया गाना
इस सावन में प्रिया मल्लिक के रिमझिम सुरों से सजा गाना आया है ‘सावन बैरी’। अपनी अलग अंदाज़ की गायकी और मंचों से शानदार प्रस्तुति के लिए तेजी से दर्शकों और श्रोताओं के बीच में अपनी पहचान बनाने वाली बॉलीवुड की मशहूर सिंगर प्रिया मल्लिक का यह गाना ‘दृश्यम प्ले’ द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
इस गीत को लिखा है गीतकार सावेरी वर्मा ने और इसका संगीत दिया है प्रशांत सातोसे ने।
म्यूज़िक प्रोडक्शन और अरेंजमेंट के साथ-साथ सह गायक के रूप में दुर्गेश आर राजभट्ट ने इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज़ दी है। वीडियो की कहानी राहुल कुमार मल्लिक ने लिखी है जबकि इसका निर्देशन किया है वानिकी त्यागी ने जो कि दृश्यम प्ले कि प्रमुख भी है। प्रिया यादव और अनुज रामपाल के अभिनय से सजा यह म्यूजिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
‘मीरा और कान्हा साइकल के दो पहिए हैं।सब चुनौतियों के साथ वे प्रेम और जीवन की यात्रा में खूबसूरती से साथ सफर करते हैं।’ इस खूबसूरत अहसास को इस गाने के जरिए दर्शाया गया है।
प्रेम में बिरह और बिरह में प्रेम को अपनी गायकी में बखूबी निभाया है प्रिया मल्लिक ने। प्रिया लोकगीतों को नए अंदाज़ में प्रस्तुत करने के लिए जबरदस्त लोकप्रियता हासिल करने के बाद हिंदी म्यूज़िक एल्बम में ‘सावन बैरी’ गाने के माध्यम से एक आयाम हासिल किया है। प्रिया बताती हैं कि भजनों और पंजाबी डांसिंग सॉन्ग रिलीज होने के बाद एक ठहराव से भरा गीत है जो आपको संगीत से सावन का एहसास कराता है।