भोजपुरी फ़िल्म उधोग में अपने शानदार पर्सनाल्टी और दमदार अभिनय से दर्शको को दिलो पर राज करने वाले भोजपुरिया बाहुवली फेम् प्रिंस सिंह राजपूत ने आज लखनऊ में बड़ी कंपनी लॉयलटेक कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनने जा रही साल की सबसे महंगी बजट वाली फ़िल्म को साईन किया हैं।इस फ़िल्म के बतौर प्रोड्यूसर रमेश यादव व एम. ए खान है।जबकि लेखक वीरू ठाकुर है।प्रिंस सिंह राजपूत फ़िल्म को लेकर दावा कर रहे है कि यह फ़िल्म वर्ष की सबसे महंगी बजट वाली फिल्म होगी।जिसमे एक्शन का हर वो दृश्य होगा,जो की भोजपुरी दर्शकों को पहली बार देखने को मिलेगा।हर एक एक सीन दर्शको तालियां बजाने पर मजबूर करेगा। बरहाल पिछले वर्ष प्रिंस सिंह राजपूत की “इंडियन “रिलीज हुई थी,जिसको दर्शको द्व।रा जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था।इस फ़िल्म को साईन कर प्रिंस सिंह राजपूत अति उत्साही हैं