हिन्दुस्तान की आजादी के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद चन्द्रशेखर आजाद की पुण्य तिथि पर सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान का फर्स्ट लुक जारी किया गया है। भारतीय वायुसेना के सर्जिकल स्ट्राइक से जहां पूरे भारतवासी ख़ुशी का इजहार कर रहे हैं, वहीं प्रिंस सिंह राजपूत ने अपने अंदाज़ में हार्दिक बधाई दिया है। विदित हो कि प्रिंस राजपूत की नई भोजपुरी फिल्म मिशन पाकिस्तान का नया पोस्टर जारी किया गया है, जो पूरी तरह से देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म है। फिल्म के पोस्टर में नायक प्रिंस सिंह राजपूत हाथ में तिरंगा लेकर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। उनके पीछे इंडियन एयरफोर्स का विमान उड़ता हुआ दिख रहा है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस फिल्म का पहला पोस्टर सोशल मीडिया में काफी वायरल हो चुका है।