दर्शको को बेहद पसंद आ रही है प्रेमी ऑटोवाला
PATNA: भोजपुरी फिल्मों के लोक गायक व नायक प्रमोद प्रेमी अभिनीत फिल्म”प्रेमी ऑटोवाला”इस शुक्रवार को बिहार झारखण्ड के सभी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।फ़िल्म ने अच्छे ओपनिंग ही नही बल्कि भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया है।फ़िल्म में प्रमोद प्रेमी के नये लुक और कहानियों की जमकर तारीफ की जा रही है।फ़िल्म देखने वाले दर्शको फ़िल्म को लेकर बात रहे है वर्षो बाद एक ऐसी फिल्म आई हैं जिसे हम दर्शको बेहद पसंद आ रही है।फ़िल्म में आज के समय के हिसाब से गाना डाला गया है बेहद ही रोमांचक व कर्णप्रिय है।फ़िल्म बिहार झारखण्ड के करीब पैतीस सिनेमाघरों में रिलीज की गई है।पैशन फ़िल्म प्रोडक्सन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता प्रेमचंद्र डी झा ,सपना सिंह व दीपक श्रॉफ है जबकि फ़िल्म को निर्देशन किया है निर्देशक अजय कुमार झा ने।फ़िल्म को मिल रहे अच्छे रिस्पॉस पाकर उत्साहित प्रमोद कहते है कि मैं दर्शकों दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ ,जो मेरे फिल्मो को भरपूर प्यार देते है।