प्रेमी ऑटोवाला का ट्रेलर हुआ रिलीज सोशल मीडिया में मचा रहा हैं धूम
भोजपुरी फ़िल्म जगत में इस वर्ष के सबसे बहुचर्चित फ़िल्म”प्रेमी ऑटोवाला”का ट्रेलर आज यशी फिल्म्स ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर करीब सवा दस बजे रिलीज कर दिया है।ट्रेलर रिलीज होते है दर्शको में फ़िल्म के प्रति के प्रति कौतूहल मच गया है।ट्रेलर में प्रमोद प्रेमी का जबदस्त एक्शन डायलॉग देंखने को मिल रहा है,अभिनेत्री प्रीति ध्यानी और अमृता पांडेय का जबदस्त अवतार में दिख रही है।वही विलेन अमित शुक्ला का खतरनाक रूप दर्शको का रूह कापा रहे है।फ़िल्म के संगीत दर्शको बार ट्रेलर देंखने को मजबूर कर रहा है।सब्जेक्ट युवा वर्ग के दर्शको को काफी मनोरंजित करवा रहा है।कुल मिलाकर फ़िल्म मस्ती का तड़का है,सबसे उल्लेखनीय यह है कि फ़िल्म के ट्रेलर को टेम्पू ड्राइवर को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि उनकी लाइफ स्टाईल को भोजपुरी सिनेमा में फिल्माया गया है।उम्मीद की जा रही है है फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर सतक मारेगी।पैशन फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म के निर्देशक अजय कुमार झा है जबकि निर्माता प्रेमचंद्र डी झा,सपना सिंह व दीपक श्राफ है।फ़िल्म को संगीतो से सजाया है संगीतकार आशीष वर्मा ने।हालांकि फिल्म ट्रेड के लोगो का कहना है कि प्रमोद प्रेमी के अबतक की सबसे बड़ी और अच्छी फिल्म होगी।जिसमें उन्हें अपनी अभिनय दिखाने मौका मिला।बरहाल फ़िल्म की रिलीजिंग की तैयारियां जोड़ो से चल रही है।