प्रेम सिंह बना “सईया 420”
भोजपुरी फ़िल्म जगत के चमकता सितरा कहे जाने वाले अभिनेता प्रेम सिंह “सईया 420″बन गये है।दरसल प्रेम ऐसा है नही बल्कि ये इनकी आने वाली फिल्म का नाम है।परमेश्वर फिल्म्स के बैनर तले बन रही भोजपुरी में प्रेम सिंह अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ किरदार में नज़र आने वालेहै।हाल में ही सईया 420 की शूटिंग आजमगढ़ और सीतामढ़ी के रमणीय जगहों पर पूरी की गई।फ़िल्म में प्रेम सिंह की नायिका प्रज्ञा तिवारी है,दोनों एक साथ पहली पर स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।इस फ़िल्म से पहले प्रेम सिंह “पंगेवाज” जैसी सफल फिल्मो के जरिये भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर अपनी अभिनय का छाप छोड़ चुके हैं।प्रेम कहते कि यह फ़िल्म पूरी तरह से परिवार के साथ देखने योग्य फ़िल्म है।जिसे हर वर्ग के दर्शक पसंद करेंगे।बरहाल प्रेम सिंह की कई फिल्में रिलीज होने को तैयार है जिसमे आरजू,चाँद जईसन दुल्हिन हमार,सलामी शामिल है।